
रांची, 23 मई (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची के सिविल कोर्ट स्थित डालसा के सभागार में में पीएलवी के साथ डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने शुक्रवार को बैठक की।
बैठक में उपस्थित पीएलवी के किये गये कार्यों की समीक्षा की और सभी पीएलवी की क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तहत उन्हें कई दिशा-निर्देश दिया।
बैठक में सचिव रवि कुमार भास्कर ने कहा कि गांव में ग्रामीणों के बीच नालसा और झालसा की ओर से चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में बताकर लोगों को जागरूक करें। जरूरतमंदों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और सरकारी की ओर से चलाये जा रहे लाभकारी योजनओं से अवगत कराकर उन्हें लाभ पहुंचायें।
डालसा सचिव ने कहा कि आप सभी झालसा कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। पीड़ित महिलाओं को भी चिन्हित करें, जिनको मुआवजा नहीं मिला हैं, उनका आवेदन डालसा कार्यालय में जमा कराकर, मुआवजा दिलाने में उन्हें मदद करें।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
