Haryana

सिरसा: सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें : शांतनु शर्मा

अधिकारियों के साथ बैठक करते उपायुक्त।

सिरसा, 23 मई (Udaipur Kiran) । उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि सड़क किनारों से ऐसे पेड़ व बिजली के पोल हटाए जाएं जिनसे दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। उपायुक्त शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उपायुक्त ने संबंधित विभागों को सड़क सुरक्षा कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करते हुए समय पर एटीआर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों की समीक्षा की और यातायात नियमों की प्रभावी रूप से पालना करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला में सड़कों पर जहां मार्किंग की आवश्यकता है वहां पर मार्किंग करवाएं, ताकि इस कारण सड़क हादसे न हों। बैठक के दौरान उपायुक्त ने ई-डार ऐप और उससे जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में भी समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए जिला में स्थित ब्लैक स्पॉट की पहचान अवश्य हो तथा इन ब्लैक स्पॉटों पर जरुरी कार्रवाई करते हुए इन्हें दुर्घटना रहित बनाया जाए। नेशनल हाइवे पर सुचारू लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top