CRIME

मुरादाबाद : अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, नौ आरोपित गिरफ्तार

मुरादाबाद के पुलिस लाइन सभागार में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते एसपी सिटी व सीओ कटघर व पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

छह तमंचे, जिंदा कारतूस, तमंचे की नाल, कारतूस की बुलेट व शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद

मुरादाबाद, 23 मई (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह व क्षेत्राधिकारी कटघर ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया। एसओजी, सर्विलांस व थाना गलशहीद पुलिस ने नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनके पास छह तमंचे, जिंदा कारतूस, तमंचे की नाल, कारतूस की बुलेट व शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह व सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हिमगिरी काॅलोनी निवासी अंकित पुत्र राजा सिंह, थाना मझोला क्षेत्र के बसंत विहार निवासी अरुण पुत्र ऋषिपाल, थाना कटघर क्षेत्र के ग्राम मछरिया निवासी अंशुमान पुत्र जोगेंद्र पाल, थाना मझोला क्षेत्र के खुशालपुर चौराहा निवासी तुषार पुत्र संदीप शर्मा, थाना मुगलपुरा क्षेत्र के खोखरान मदीना वाली मस्जिद निवासी जावेद पुत्र रियासत अली, थाना गलशाहीद क्षेत्र के सीधी सराय निवासी समीर पुत्र शरीफ, थाना कटघर क्षेत्र के करुला निवासी इदरीश पुत्र जलालुद्दीन, थाना मझोला क्षेत्र के तारीख नगर निवासी जाकीर पुत्र शराफत, थाना कटघर क्षेत्र के करुला निवासी रिजवान पुत्र मुमतियाज को गिरफ्तार किया गया।

एसपी सिटी ने आगे बताया कि पकड़े गए आरोपित इदरीश पुत्र जलालुद्दीन, जाकिर पुत्र शराफत रिजवानपुर मुमताज मिलकर एक साथ जाकिर के घर पर तारीख नगर में तमंचों का कारखाना लगाकर तमंचों का निर्माण करते थे तथा जावेद पुत्र रियासत अली अपने घर पर कारतूस का कारखाना लगाकर कारतूस बनाने का कार्य करता था। उसके बाद अंकित अरुण अंशुमान व तुषार के द्वारा तैयार माल को जावेद व समीर से तमंचे और कारतूस लेकर अलग-अलग जगह पर बेचने का कार्य किया जाता था। जावेद द्वारा तमंचे इदरीश से लिए जाते थे। इदरीश अपने साथियों जाकिर रिजवान के साथ मिलकर तमंचे बनाता है और अपराधों को अंजाम देता है। सभी आरोपितों पर विभिन्न थानों में कई-कई मुकदमे दर्ज हैं।

आरोपितों को गिरफ्तार करने वालाें में सर्विलांस टीम के प्रभारी सत्येंद्र सिंह, एसओजी प्रभारी अमित कुमार, गलशहीद थाना प्रभारी सौरभ त्यागी, सब इंस्पेक्टर कृष्णपाल सिंह, देशपाल सिंह, देवेंद्र सिंह व परवेज, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, पंकज कुमार और रोहित कुमार शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top