Uttrakhand

मनियारस्यूं में गुलदार का आतंक, दहशत में ग्रामीण

अज्ञात जानवर या गुलदार से क्षेत्र की जनता को निजात दिलाने की उठाई मांग

पौड़ी गढ़वाल, 23 मई (Udaipur Kiran) । विकास खंड कल्जीखाल के मनियारस्यूं क्षेत्र में बीते 6 महीने से बकरियों को निवाला बनाए जाने की घटनाएं सामने आ रही है। ग्रामीण किसी अज्ञात जानवर द्वारा बकरियों को निवाला बनाए जाने की आशंका जता रहे है, हालांकि वन विभाग का कहना है कि गुलदार ही बकरियों का शिकार कर रहा है। स्थानीय ग्रामीणों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही ग्रामीणों को जानवर के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह नेगी,धीरेन्द्र सिंह रावत,जसवीर रावत ने शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि कल्जीखाल के मनियारस्यूं क्षेत्र में बीते 6 महीने से अज्ञात जानवर लगातार बकरियों के झुंड का शिकार कर रहा है। जिससे पशुपालकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।बताया कि बीती गुरुवार की देर रात को ग्राम धारी के दरबान सिंह पुत्र सोहन लाल की 14 बकरिया अज्ञात जानवर ने मार दी ।

इसके पहले भी 6 जनवरी को दरबान सिंह की 12 बकरियों को, तीन दिन पहले नजदीक ही ओलना गांव के त्रिलोक सिंह की 12 बकरियों को अज्ञात जानवर ने अपना निवाला बनाया। 17 मई को नजदीक ही बगासु गांव के अर्जुन सिंह नेगी की तीन बकरियों को किसी अज्ञात जानवर ने निवाला बना दिया। बताया कि अभी तक किसी भी पशुपालक ने प्रत्यक्ष रूप से जानवर को नहीं देखा है। उन्होंने पत्र में कहा की पीड़ित पशुपालको को शीघ्र उचित मुआवजा दिया जाए और उक्त जानवर से क्षेत्र की जनता को निजात दिलाई जाए। वहीं, वन विभाग के मुताबिक अज्ञात जानवर गुलदार है और गुलदार ही बकरियों का शिकार कर रहा है।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top