Jharkhand

ग्रामीण बैंक की ओर से वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

फोटो.कैंप में मौजूद लोग,व जादू दिखाते जादूगर.

लोहरदगा, 23 मई (Udaipur Kiran) ।

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक किस्को शाखा की ओर से परहेपाठ पंचायत के जनवल गांव में वितीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाखा प्रबंधक गौरव सिंह ओर बैंक कर्मी छेदु साहू मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को लखनऊ के जादूगर असलम खान की ओर से मैजिक के माध्यम से लोगो को बैंक की योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न प्रकार के जादू के माध्यम से योजनाओं का लाभ की जानकारी दी गई।मौके पर शाखा प्रबंधक की ओर से भी लोगो को बैंक से जुड़ने और योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई। मौके पर किसान क्रेडिट कार्ड,एम एसएमई ऋण योजना, आवास ऋण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, लाइफ इंश्योरेंस, जेनरल इंश्योरेंस, म्युचुअल फंड निवेश, नई पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, सावधि जमा खाता, मासिक जमा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही समय पर ऋण जमा करने और अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई। साथ ही योजनाओं का लाभ ले चुके लोगो के माध्यम से भी लोगों को शाखा प्रबंधक की ओर से प्रेरित किया गया। मौके पर बडी संख्या में लोग ग्रामीण मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top