
लखीमपुर खीरी, 23 मई (Udaipur Kiran) । स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल खीरी में शुक्रवार को साइटोपैथोलॉजी लैब का शुभारम्भ सदर विधायक योगेश वर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि योगेश वर्मा ने बताया कि इस जांच से सभी प्रकार की गांठों के प्रकृति का शीघ्र पता लगाने में मदद मिलती है। पहले इस जॉच के लिए लखीमपुर वासियों को बड़े शहर जाना पड़ता था, लेकिन अब ये सुविधा मेडिकल कालेज में ही उपलब्ध है।
प्रधानाचार्य प्रो डॉ वाणी गुप्ता ने बताया कि साइटोपैथोलॉजी लैब जैसे उन्नत लैब की स्थापना महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं सेवाभावी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पैथोलॉजी विभाग की हेड डॉ कंचन गर्ग ने बताया कि साइटोपैथोलॉजी की जाँच में सूई के माध्यम से गाँठों की साधारण व कैंसर प्रकृति का शीघ्र पता लगाने की मदद मिलती है एवं यह टीबी की जाँच, स्तन कैंसर, लीवर कैंसर व अन्य प्रकार की गाँठों में की जाने वाली प्रथम जांच है। अन्त में अतिथियों ने लैब का निरीक्षण किया एवं उपकरणों एवं तकनीकों की सराहना की।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रो डॉ वाणी गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकुमार कोली, विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी डॉ कंचन गर्ग, विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी डॉ मीनाक्षी शर्मा, मेडिकल कालेज के अन्य संकाय सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव
