
हरिद्वार, 23 मई (Udaipur Kiran) । रुड़की क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट के इरादे से की गई इस हत्या में पुलिस ने दो आरोपिताें को गिरफ्तार कर मृतक का मोबाइल फोन व गायब की गई दोनों बैटरियां बरामद कर ली हैं। हत्या की वजह एक बैंक की किश्त चुकाने के लिए की गई वारदात बनी।
जानकारी के मुताबिक रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुनहरा निवासी मिठवा पुत्र ईलम चंद अपने पुत्र बैटरी रिक्शा चालक मुन्ना उम्र 31 वर्ष के लापता होने के संबंध में प्रार्थनापत्र देकर खोज की गुहार लगायी थी।
18 मई को मुन्ना का शव सालियर-मंगलौर हाईवे के किनारे बरामद हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले के खुलासे के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस ने मृतक के परिजनों व परिचितों से पूछताछ कर लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जांच में सामने आया कि मृतक के ई-रिक्शा से दो बैटरियां गायब थीं तथा उसका मोबाइल फोन घटनास्थल पर नहीं मिला, जिससे लूटपाट की मंशा से हत्या की आशंका मजबूत हुई।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति गुरुरामराय इंटर कॉलेज के पास ई-रिक्शा चालकों की बैटरियां बेचने बातचीत चल रही थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्धों को दबोच लिया। सख्ती से पूछताछ में दोनों ने मुन्ना की हत्या की बात कबूली।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने स्वीकार किया कि आशीष द्वारा जनलक्ष्मी फाइनेंस से लिए गए लोन की 7500 की किश्त चुकाने के लिए उन्होंने मृतक मुन्ना को ई-रिक्शा बुकिंग के बहाने 500 में बुलाया और सलियर से मंगलोर हाईवे पर सुनसान जगह ले जाकर शराब पिलाई। इस दौरान राहुल ने चुपचाप रिक्शा के पास जाकर बैट्री निकालने लगा, जिसे मुन्ना ने देख लिया। मुन्ना ने राहुल का विरोध करते हुए हाथापाई की राहुल का साथ देते हुए आशीष ने अपनी बेल्ट से गला घोंट दिया और दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। शव को उन्होंने निर्माणाधीन दीवार के पीछे तिरपाल से ढक कर छिपा दिया। घटनास्थल पर आशीष बाइक से आया था और उसी की बाइक पर बैट्री रखकर घर लाया। दाेनाें ने घर में बैट्री छुपा दी थी जिसे वे आज बेचने आए थे।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते आशीष कुमार उर्फ सरदार निवासी सलेमपुर राजपूताना, रुड़की व विक्रांत उर्फ राहुल उर्फ रोल्ला पुत्र राजेन्द्र कुमार, निवासी सलेमपुर राजपूताना, रुड़की बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से मृतक का मोबाइल व दोनों बैटरियां बरामद कर ली हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
