नारनौल, 23 मई (Udaipur Kiran) । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ताजपुर में प्राचार्य सत्यबीर सिंह और सरपंच राजकुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक विशेष सांझी सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का मुख्य उद्देश्य अगले दो वर्षों के लिए नई स्कूल प्रबंधन समिति (एस एम सी) का गठन करना रहा।
इस सभा में प्रवक्ता राजेश यादव (आर एस ओ) ने अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन समिति के संभावित कार्यों से अवगत कराया तथा प्रवक्ता कवीन्द्र सचदेवा ने सदस्यों के चयन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराने की योजना सांझा की।
प्राचार्य सत्यबीर सिंह ने कुल 14 सदस्यों का चयन कर नया एस एम सी का गठन किया, जिसमें मोनू देवी को अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया।
सरपंच राजकुमार ने प्रधान और सभी सदस्यों से विद्यालय के प्रति निष्ठा और समर्पण से कार्य करने की अपील की। उन्होंने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों की शिक्षा और विद्यालय की प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सभी सदस्यों से अपेक्षा करते हैं कि वे विद्यालय के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। इस मौके पर मोनू देवी, अनिता देवी, मुकेश देवी, मौसम, सीमा देवी, राजबाला, हेमलता, मनोज शर्मा, जगमाल सिंह सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
