जम्मू, 23 मई (Udaipur Kiran) । हाल ही में जम्मू-कश्मीर के राजौरी ज़िले में उत्पन्न हुए युद्ध जैसे हालातों के बाद ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज राजौरी पहुंचा। इस दौरे का उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में हालात का जायज़ा लेना और प्रभावित लोगों से मुलाकात करना था।
प्रतिनिधिमंडल ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज राजौरी का दौरा किया और वहां सीमा पर हुई शेलिंग में घायल मरीजों से मुलाकात की, जो वर्तमान मेंगवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज राजौरी में उपचाराधीन हैं।
इस दौरान डॉक्टरों की एक टीम ने प्रतिनिधिमंडल को मरीजों की स्थिति और उनके इलाज की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों का उचित इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
तृणमूल कांग्रेस ने प्रशासन से घायलों को हरसंभव मदद देने की अपील की और कहा कि सीमावर्ती इलाकों में आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
