
सिलीगुड़ी, 23 मई (Udaipur Kiran) । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक बांग्लादेशी युवक को पकड़ा है। पकड़े गए युवक का नाम रंजीत बर्मन है। वह बांग्लादेश के रंगपुर का निवासी है। एसएसबी ने बांग्लादेशी युवक को खोरीबाड़ी के पानीटंकी सीमा पर गश्त के दौरान गुरुवार रात पकड़ा है। हालांकि बाद में युवक को आगे की कार्रवाई के लिए खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया गया। गिरफ्तार युवक के पास से बांग्लादेशी जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट और पहचान पत्र के साथ-साथ भारतीय मतदाता और आधार कार्ड बरामद किए गए है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेशी युवक वर्ष 2021 में भारतीय वीजा पर सीमा पार कर इस देश में दाखिल हुआ था। बाद में युवक बांग्लादेश लौट गया। फिर बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया। जिसके बाद भारत में रहकर युवक ने आधार कार्ड और बाद में वोटर कार्ड बना लिया। इसके बाद खोरीबाड़ी में पारिवारिक रिश्तेदारों के साथ रहने लगा। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध फॉरेन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
