HEADLINES

तीन घंटे बंद रहा अंडमान हवाई क्षेत्र

Andaman Airspace Closed for 3 Hours Due to High-Altitude Weapon Test

चेन्नई, 23 मई (Udaipur Kiran) । अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ऊपर हवाई क्षेत्र को दो दिन 23 और 24 मई काे सुबह तीन-तीन घंटे के लिए बंद रहेगा। इस दौरान किसी भी सिविल हवाई जहाज को उड़ने की इजाजत नहीं होगी। शुक्रवार काे इस दाैरान पूरे

हवाई क्षेत्र में परिचालन बंद रहा। इस संबंध में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने पहले ही अधिसूचना जारी की थी।माना जा रहा है कि इस इलाके में भारतीय सेना ने उच्च ऊंचाई वाले मिसाइल आदि हथियाराें का परीक्षण किया है।

एक नोटिस टू एयरमेन (एनओटीएमएम) ने बताया कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के ऊपर आज और कल यानी 23-24 मई काे सुबह तीन घंटे के लिए हवाई क्षेत्र बंद रहेगा। इस दाैरान के तहत बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के ऊपर किसी भी विमान को उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी। इसका मतलब है कि इस दौरान 510 किलोमीटर लंबे मार्ग पर कोई भी नागरिक विमान इस इलाके में नहीं उड़ सकता। है। जो अंडमान सागर के ऊपर फैला हुआ है।्

शुक्रवार काे भी सुबह 7 से 10 बजे तक इस इलाके का हवाई क्षेत्र बंद रहा। परीक्षण पूरा होने के बाद हवाई क्षेत्र को फिर से खोल दिया गया और सामान्य उड़ान संचालन फिर से शुरू हो गया। शनिवार काे भी यह हवाई क्षेत्र सुबह 7 से 10 बजे तक हवाई

जहाजाें के बंद रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ आर बी चौधरी

Most Popular

To Top