CRIME

सार्वजनिक निर्माण विभाग का अधिशाषी अभियंता तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सार्वजनिक निर्माण विभाग का अधिशाषी अभियंता तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते  गिरफ्तार

जयपुर, 23 मई (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करौली टीम ने कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग हिण्डौन सिटी जिला करौली के अधिशाषी अभियंता भवानी सिंह मीणा को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी करौली को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी फर्म द्वारा कराये गये पेच रिपेंरिंग कार्यों की 43.19 लाख में से 10 लाख रुपये का बिल बनाकर 8.35 लाख का फर्म को भुगतान करने एवं शेष राशि का भी स्वंय द्वारा भुगतान कराने की कहकर सार्वजनिक निर्माण विभाग हिण्डौन सिटी जिला करौली के अधिशाषी अभियंता भवानी सिंह मीणा बतौर कमीशन 3 लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।

जिस पर एसीबी पुलिस निरीक्षक करौली जगदीश भारद्वाज द्वारा ट्रेप कार्रवाई करते हुये अधिशाषी अभियंता भवानी सिंह मीणा को परिवादी से 3 लाख रुपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top