
मुख्यमंत्री की अगुवाई में लाडवा में निकाली गई तिरंगा यात्रा
चंडीगढ़, 22 मई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के बहादुर सैनिकों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इससे पूरे विश्व को भारत के शौर्य का संदेश मिला है और इससे देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से प्रधानमंत्री ने यह संदेश दिया है कि अपने नागरिकों की रक्षा उनके लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि अब तक हमने अनेक सैन्य अभियानों को देखा है, परंतु ऑपरेशन सिंदूर मानवीय, तकनीकी दक्षता और तेज रणनीति की अद्भुत मिसाल है।
गुरुवार को जिला कुरुक्षेत्र के लाडवा शहर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सैनिकों के शौर्य और सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन
किया गया। बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने मुख्यमंत्री की अगुवाई में तिरंगा यात्रा में भाग लिया। इस मौके पर
मुख्यमंत्री सैनी ने रामकुंडी धर्मशाला के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहलगाम में आतंकियों के शिकार बने पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान की सरजमीं पर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर मिट्टी में मिलाने का काम किया है। ऐसा करके संदेश दिया कि भारत की संप्रभुता की तरफ आंख उठाने का अंजाम बहुत बुरा होगा।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे तिरंगे की शान को ऊंचा उठाने का संकल्प लें और सेवा, समर्पण व स्वाभिमान के पथ पर लगातार आगे बढ़ें। ऐसे भारत का निर्माण करें, जो अपने आप में एक गौरवशाली अतीत से सीख कर मजबूत भविष्य की ओर आगे बढ़ें। इस माैके पर मुख्यमंत्री ने बस अड्डा लाडवा से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए मदनलाल ढिंगड़ा चौक तक पहुंची। यात्रा में मुख्यमंत्री भी शामिल हाेकर शहीद मदनलाल ढिंगड़ा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद लाडवा-इंद्री रोड हिनोरी चौक, इंद्री चौक से होते हुए तिरंगा यात्रा रामकुंडी पर संपन्न हुई।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
