
अररिया, 22 मई (Udaipur Kiran) ।
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार जिले के रानीगंज प्रखंड के छातीयौना पंचायत के गढहा मजकुरी में गुरुवार को आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने वहां मौजूद सैकड़ों महिलाओं से बातचीत की और बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण से जुड़े प्रयासों की जानकारी दी।
मंत्री श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी समाज में बदलाव, महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है। इसी सोच के साथ बिहार सरकार महिलाओं को शिक्षा से लेकर नौकरी तक हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका दे रही है। उन्होंने कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं की जानकारी देते हुए महिलाओं का हौसला बढ़ाया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
