
पूर्वी चंपारण,22 मई (Udaipur Kiran) । जिले में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के यादवपुर पंचायत के दुदही मल्लाही टोला गांव वार्ड नम्बर 16 में एक 35 वर्षीय युवक ने आर्थिक तंगी के कारण गला में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। मृतक नंदकिशोर सहनी दुदही मलाही टोला गांव निवासी सुदामा सहनी का पुत्र था।
घटना की सूचना पर मौकै पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने शव को अभिरक्षा मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक समूह से कर्ज अधिक ले लिया था । वह कर्ज देने में सक्षम नहीं था । इसलिए आर्थिक तंगी के कारण मौत को गले लगाना वाजिब समझा। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने घटना को लेकर यूडी केश दर्ज किया जाएगा।अनुसंघान जारी है।
मृतक अपने पिता सुदामा सहनी से अलग रह रहा था । मृतक के दो बेटी और एक बेटा है।बड़ी बेटी 13 वर्ष की है। एक बेटी 10 वर्ष और एक पांच वर्ष का बेटा है। माता, पिता, पत्नी, बेटी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
