Bihar

लूटकांड के फरार आरोपित श्याम सुंदर समेत दो गिरफ्तार

अररिया फोटो:गिरफ्तार दोनों आरोपित फारबिसगंज थाना में

अररिया, 22 मई (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज थाना पुलिस ने एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर चलाए गए समकालीन अभियान के तहत लूटकांड एवं जान मारने की नीयत से हमला करने के फरार आरोपित श्याम सुंदर पासवान पिता सुरेश पासवान को नरपतगंज के रेवाही रहमतगंज वार्ड संख्या पांच स्थित घर से गिरफ्तार किया।

श्याम सुन्दर पासवान फारबिसगंज थाना कांड संख्या 221/25 दिनांक 04.05.25 धारा 126(2)/115(2)/118(2)/109/352/3(5)बीएनएस के प्राथमिकी अभियुक्त थे।वहीं पुलिस ने रेवाही गांव के वार्ड से संख्या 14 से ही फारबिसगंज थाना कांड संख्या-404/ 24 दिनांक-20.06.24 धारा-392आईपीसी के अप्राथमिकी अभियुक्त राजकुमार पासवान पिता विनोद पासवान को भी गिरफ्तार किया।पुलिस ने राजकुमार पासवान को घटना में लूटी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है। छापेमारी टीम में फारबिसगंज थाना के पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी, अमित के साथ नरपतगंज थाना के पुलिस अवर निरीक्षक लाली रावत और सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top