
-झारखंड-बिहार के 250 से अधिक प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण में लेंगे भाग
पटना, 22 मई (Udaipur Kiran) । उत्तर बिहार में नेपाल से सटे सीतामढ़ी में आगामी 24 मई, यानी शनिवार से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ता विकास वर्ग (प्रथम) प्रशिक्षण वर्ग शुरु हो रहा है, जो 14 जून तक चलेगा।
सीतामढ़ी के सरस्वती विद्या मंदिर सरस्वती नगर सीतामढ़ी में इसका आयोजन हो रहा है। उत्तर बिहार प्रांत-सह प्रचारक प्रवीण जी की उपस्थिति में आज इसका भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ । मौके पर श्री हनुमान ध्वज की पूजा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण से किया गया। भूमि पूजन हमारी सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र निष्ठ संकल्प का प्रतीक है।
बीस दिवसीय कार्यकर्ता विकास वर्ग में पर्यावरण संरक्षण ,जल संरक्षण को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम में बिहार और झारखंड के कुल ढाई सौ प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण में भाग लेंगे । राष्ट्रभक्ति भारत माता पूजन वंदन और हिंदुत्व जागरण के निमित्त यह कार्यकर्ता विकास वर्ग अति महत्वपूर्ण है ।
इस वर्ग में ध्यान, योग ,प्रार्थना, शारीरिक शिक्षा, बौद्धिक शिक्षा, का ज्ञान और अभ्यास कराया जाना है ।
भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रांत कार्यवाह अभय कुमार गर्ग ,प्रांत सह प्रचारक प्रवीण जी ,विभाग कार्यवाह मनोज जी ,विभाग प्रचारक मृत्युंजय भारत ,यजमान के रूप में नगर संघ चालक मोहन जी, विभाग सह संघ चालक जय किशोर यादव जी ,विभाग कार्यवाह मनोज जी, अन्वेष कुमार,समेत सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
