Bihar

आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण की पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत मिला प्रशिक्षण

कार्यक्रम में शामिल लोग

भागलपुर, 22 मई (Udaipur Kiran) । जिले के नाथनगर में पोषण की पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत गुरुवार से आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए द्वितीय बैच का प्रशिक्षण शुरू हुआ।

यह प्रशिक्षण 22 मई से 24 मई तक आयोजित किया गया है। जिसकी अध्यक्षता नाथनगर सीडीपीओ पिंकी कुमारी ने किया। इस मौके पर सीडीपीओ ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना ह। जिससे उनकी प्रारंभिक शिक्षा की नींव मजबूत हो सके। प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर किस प्रकार से बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया जा सकता है।

प्रशिक्षण सत्र में पुष्पांजलि कुमारी, निवेदिता भारती, प्रखंड सम्यक राजकुमार और कार्यपालक सहायक सूरज अवस्थी ने सेविकाओं को जरूरी दिशा-निर्देश और प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में द्वितीय बैच की सभी सेविकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top