
धमतरी, 22 मई (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले नगर पंचायत मगरलोड-भैंसमुंडी से दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण वर्ग करने वाली 30 बालिकाओं को 22 मई को तिलक वंदन कर विदाई देते हुए रवाना किया। इस अवसर पर महाव्यापारी संघ अध्यक्ष विश्वजीत साहू, नरेश अग्रवाल, डा वेदप्रकाश सिन्हा, धरमू साहू, सुकदेव साहू, अजय साहू, घनश्याम बिंझेकर, ओंकार साहू, युगल चंद्राकर, दीपचंद साहू, छत्रपाल साहू, मुरली सिन्हा, मोनू चौहान, भीम यादव, सनत साहू, कामता साहू, विष्णु साहू, डा टीएल सिन्हा, मैनसिंग हिरवानी सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल मगरलोड, महाव्यापारी संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
