
सुकमा, 22 मई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा पर तुमरेल के जंगल में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। मुठभेड़ स्थल का सर्च करने पर अब तक एक नक्सली का शव हथियार एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुई है। मारे गये नक्सली के शव की शिनाख्त की जा रही है। वहीं मुठभेड़ में 210 वाहिनी कोबरा के 3 जवान घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिये रायपुर रवाना करते समय घायल एक जवान का बलिदान हो गया। अन्य घायल दाे जवानाें को रायपुर रवाना कर दिया गया है।
सुकमा एसपी किरण चाैहान ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सुकमा डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी इलाके की सर्चिंग पर निकली थी। आज सुबह जंगल में छिपे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया। वहीं कोबरा का एक जवान बलिदान हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
