Bihar

जो सरकार चूहा नहीं मार पा रही है वह, अपराधियों को क्या खाक पकड़ेगी : तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक तेजस्वी यादव की फाइल फोटो

पटना, 22 मई (Udaipur Kiran) । पटना के पालीगंज में बीती रात क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान तीन लोगों पर हुयी गोलीबारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर तंज कसा है। तेजस्वी ने कहा कि जो सरकार चूहा नहीं पकड़ पा रही है, चूहा नहीं मार पा रही है, वह अपराधियों को क्या खाक पकड़ेगी।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। पुलिस की गुंडागर्दी चरम सीमा पर चली गई है, इसे कोई देखने वाला नहीं है। अपराधियों को सरकार नहीं पकड़ रही है और निर्दोष लोगों को थाने बुला-बुलाकर मार रही है। यहां तक कि महिलाओं को पीटा जा रहा है, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है।

उल्लेखनीय है कि पटना जिले में पालीगंज अनुमंडल के रानी तालाब थानाक्षेत्र में सैदाबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह और दो और लोगों को सरेआम बाइक सवार अपराधियों ने बीती रात गोली मारी थी। घायल मुखिया प्रतिनिधि अंजली सिंह ने अपना बयान देते हुए कहा कि विक्रम विधानसभा से विधायक सिद्धार्थ सौरभ, गनौरी यादव और राजेश यादव के द्वारा गोलीबारी करवायी गयी है। साथ ही घायल अंजनी सिंह ने तीनों लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने ही मेरी हत्या करने की कोशिश की। अगर मेरी जान जाती है, तो इन तीनों के कारण ही जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top