ENTERTAINMENT

दिलजीत दोसांझ ने फिल्म ‘नो एंट्री 2’ का ऑफर ठुकराया

नो एंट्री 2

फिल्म ‘चमकीला’ से दर्शकों का दिल जीतने वाले दिलजीत दोसांझ अपने दोस्ताना और सहज स्वभाव के लिए खूब सराहे जाते हैं। हाल ही में उन्होंने मेट गाला में अपने स्टाइलिश डेब्यू से भी सबको चौंका दिया। दिलजीत न सिर्फ एक शानदार गायक हैं, बल्कि उनकी लाइव परफॉर्मेंस भी दुनियाभर में जबरदस्त हिट होती है। संगीत के साथ ही दिलजीत ने अभिनय में भी अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। इसी बीच खबर है कि दिलजीत ने हाल ही में ‘नो एंट्री 2’ का प्रस्ताव ठुकरा दिया है, जिसे लेकर इंडस्ट्री में चर्चा तेज हो गई है।

वर्ष 2005 में आई सुपरहिट फिल्म ‘नो एंट्री’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की तिकड़ी ने फिल्म में जमकर हंसी के फव्वारे छोड़े थे। इन दिनों इस फिल्म के सीक्वल को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि ‘नो एंट्री 2’ के लिए अर्जुन कपूर और वरुण धवन को फाइनल कर लिया गया है। दिलजीत दोसांझ को भी इस फिल्म का ऑफर दिया गया था, जिसको लेकर वह शुरू में काफी उत्साहित थे। हालांकि, रचनात्मक मतभेदों के चलते दिलजीत ने इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया। अभी तक इस मुद्दे पर न तो दिलजीत और न ही फिल्म के निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।

दिलजीत दोसांझ के ‘नो एंट्री 2’ का ऑफर ठुकराने के फैसले पर नेटिज़ेंस ने राहत की सांस ली है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। रेडिट पर कई यूजर्स ने अपनी राय रखते हुए लिखा, अच्छा हुआ दिलजीत ने इस फिल्म के लिए मना कर दिया, वो ऐसे किरदारों में फिट नहीं बैठते, वहीं एक अन्य ने कहा, अगर उन्होंने हां कहा होता तो यह गलत फैसला होता। कुल मिलाकर फैंस को लगता है कि दिलजीत का यह फैसला उनके करियर के लिहाज से सही है।

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top