Assam

चराइदेव के चाओ-चेंग-रेन में सेना की सलामती के लिए जलाए गये दीप

चराइदेव (असम), 10 मई (Udaipur Kiran) । देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है, ऐसे समय में असम के ऐतिहासिक चराइदेव स्थित चाओ-चेंग-रेन में आहोम समुदाय के लोगों ने एक विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया।

इस अनुष्ठान में देश के हर सैनिक की कुशलता, सुरक्षा और विजय के लिए अपने पुरखों की आराधना करते हुए दीप प्रज्वलन किया गया। आहोम परंपरा के अनुसार, यह धार्मिक क्रिया “आई चिंग लाओ” का हिस्सा है, जिसमें पूर्वजों की आत्माओं को प्रसन्न करने के लिए विशेष सेवा अर्पित की जाती है।

समाज के लोगों ने पुरखों से यह प्रार्थना की कि सीमा पर तैनात हर जवान स्वस्थ, शक्तिशाली और संकल्पबद्ध रहे ताकि वे दुश्मनों का डटकर सामना कर सकें।

चाओ-चेंग-रेन, जो कि आहोम राजाओं की पूजा स्थली है, आज फिर से एक बार देशभक्ति और आध्यात्मिक आस्था का केंद्र बन गया, जहां हर दीपक में एक सैनिक की सलामती और देश की सुरक्षा की कामना की गयी।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top