
रांची, 09 मई (Udaipur Kiran) । रांची पुलिस ने ट्रक लूटकांड का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने कार्रवाई करते हुए इस लूटकांड में शामिल विशाल पंडित और चंदन कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया है। लूटे गए ट्रक को भी लातेहार के मनिका से बरामद किया गया है।
डीएसपी ने शुक्रवार को बताया कि मधुकम के रहने वाले सुनील कुमार यादव ने 6 मई को सुखदेव नगर थाना में अपने 407 ट्रक को लूट लेने से संबंधित मामला दर्ज कराया था। डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ पूर्व से छह मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
