
कछार (असम), 9 मई (Udaipur Kiran) । कछार पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए चोरी गई दो मोटरसाइकिलों को महज 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
पहली बाइक, एक काली और नीली पल्सर 150 (एएस-11-वाई-8416), बंस्कांदी गोविंदापुर रोड से चोरी हुई थी। वहीं दूसरी, काली और लाल रंग की पल्सर 150 (एएस-11-टी-0721), उज्जंतरापुर से चोरी की गई थी।
पुलिस ने दोनों घटनाओं की तुरंत जांच शुरू की और तत्परता दिखाते हुए चोरी की गई दोनों मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया। मामले में संलिप्त दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
