Punjab

तरनतारन से हेरोइन, हथियार व ड्रग मनी समेत दो काबू

चंडीगढ़, 9 मई (Udaipur Kiran) । पंजाब के सीमावर्ती जिला तरनतारन से पुलिस ने पाकिस्तान से संबंधित नारको व टेरर मॉड्यूल से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सात पिस्टल व मैगजीन के अलावा पांच किलाे हेराेइन और नकदी बरामद की गई

है। पुलिस गिरफ्तार लाेगाें से पूछताछ की जा रही है।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि तरनतारन के एसएसपी अभिमन्यु राणा की अगुवाई में जिले में बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सीआईए स्टाफ की टीम को सूचना मिली कि पाकिस्तान से संबंधित मॉड्यूल के कुछ लोग इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने की ताक में हैं। सूचना के आधार पर सीआईए टीम ने जगरूप सिंह और लवप्रीत सिंह को थाना सिटी की हदबंदी से गिरफ्तार किया गया है।

सीआईए ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से सात पिस्टल, सात मैगजीन, 80 के करीब कारतूस, पांच किलो हेरोइन, सात लाख 20 हजार की ड्रग मनी के अलावा नोट गिनने वाली मशीन बरामद की गई है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस की यह बड़ी कामयाबी है। जगरूप सिंह और लवप्रीत सिंह के खिलाफ थाना सिटी तरनतारन में केस दर्ज कर लिया है। उनको बाद दोपहर स्थानीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जा

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top