Delhi

आतंक का नाश होकर रहेगाः स्वाति मालीवाल

स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 09 मई (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने भारत और पाकिस्तान के हालिया तनाव पर आज बड़ा बयान दिया । उन्होंने कहा कि आतंक का नाश होकर रहेगा।

सांसद मालीवाल ने एक्स पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तान बर्बाद हो चुका है। उसकी अर्थव्यवस्था भीख और उधार पर टिकी हुई है। बावजूद इसके आतंकियों के लिए पाकिस्तान का प्यार कम नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि आतंकियो के जनाजे पर इनकी सेना जाती है। पूरी दुनिया में आतंक फैलाने वाले मास्टरमाइंड को पाकिस्तान छुपाकर रखती है।

स्वाति मालीवाल ने कहा कि अभी तो भारत ने वार्म अप किया है और इनका ये हाल हो गया। इस बार आतंक को खत्म करने के लिए एक-एक भारतीय तन-मन-धन से तैयार है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top