
उज्जैन, 8 मई (Udaipur Kiran) । पुलिस ने गुरुवार को ग्राम बिछड़ोद में लव जिहाद के आरोपियों का जुलूस निकाला। भारी सशस्त्र पुलिस बल के बीच निकाले गए जुलूस को देखकर ग्रामवासियों ने आक्रोशित होकर जमकर नारे लगाए और सख्त से सख्त सजा देने की मांग पुलिस से की। आरोपितों ने गांव की नाबालिग लड़कियों और युवतियों को अश्लील चैट,वीडियो ओर फोटो दिखाकर दुष्कम किया था। इन चार आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला।
गांव में सायरन बजाते हुए पुलिस जीप पहुंची। इस दौरान गांव पूरी तरह से बंद रहा। जीप से उससे आरोपियों को उतारा गया और भारी पुलिस बल के बीच गांव में घुमाया गया। बिछड़ोद के आसपास के गांव के लोग भी यहां एकत्रित हो गए तथा इन्होने जमकर आक्रोश जताया।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों से मांग की थी कि आरोपियों का गांव में जुलूस निकाला जाए। गुरूवार को आरोपियों को पूरे गांव में पैदल ही घुमाया गया। इधर प्रशासन ने आरोपियों के मकानों पर नोटिस चस्पा करके उनके द्वारा नक्शे के विपरित किए गए अवैध निर्माण हटाने को कहा गया है। नहीं हटाने पर प्रशसान ये अतिक्रमण हटाएगा।
तीन दिन की रिमाण्ड पर
पुलिस ने बिछड़ोद में हुए लव जिहाद के आरोपियों को तीन दिन की रिमाण्ड पर लिया है। एक आरोपी नाबालिग है,इसलिए उसे बाल संरक्षण गृह भेजा गया है। इनके खिलाफ चार विभिन्न प्रकरण घट्टिया थाने में दर्ज किए गए हैं। एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार इनसे अलग-अलग पूछताछ जारी है। उन्होने बताया कि पीडि़ताओं के बयान कोर्ट में दर्ज करवाए गए हैं। इधर गांव में काफी नाराजगी छाई हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
