नई दिल्ली, 08 मई (Udaipur Kiran) । भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम करने के लिए सीमाओं पर एंटी-ड्रोन हथियारों का उपयोग शुरू कर दिया है। इनमें एल-70, जेडएसयू-23 और शिल्का सिस्टम शामिल हैं, जो विशेष रूप से कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन और अन्य हवाई खतरों को निष्क्रिय करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। एल-70 और जेडएसयू-23 जैसे तोप-आधारित प्रणालियां ड्रोन को सटीक निशाने पर लाकर नष्ट करने में सक्षम हैं, जबकि शिल्का सिस्टम अपनी तेज फायरिंग दर के साथ ड्रोन और छोटे विमान को हवा में ही नष्ट कर देता है।
ये एंटी-ड्रोन हथियार पाकिस्तान से आ रहे लगातार ड्रोन हमलों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण रक्षा कवच बन गए हैं, जिससे भारतीय सीमा की सुरक्षा मजबूत हुई है। भारतीय सेना और वायुसेना ने इन प्रणालियों को सक्रिय कर दिया है और सीमा पर निगरानी तेज कर दी है।
उरी सेक्टर में भारी गोलाबारी शुरू
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एक बार फिर भारी गोलाबारी हो रही है। भारतीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हो रहे लगातार हमलों के बीच भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है।
पोखरन में दागी गई मिसाइल को सुदर्शन चक्र द्वारा ध्वस्त किया गया
राजस्थान के पोखरन क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा दागी गई मिसाइल को भारतीय वायुसेना के सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। यह मिसाइल हमले की कोशिश भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के उद्देश्य से की गई थी, लेकिन भारतीय रक्षा प्रणाली की तत्परता के चलते इन सभी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया।
जैसलमेर में ड्रोन हमला, कच्छ और चंडीगढ़ में ब्लैकआउट
भारतीय सुरक्षा बलों ने जैसलमेर में पाकिस्तान की ओर से दागे गए सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया। कोई भी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसने में सफल नहीं हो सका, जिससे एक बड़ी सुरक्षा संकट टल गई। इस बीच, चंडीगढ़ में एयर राइड सायरन बजने शुरू हो गए हैं और सुरक्षा कारणों से तत्काल ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
कच्छ के भुज इलाके में भी सुरक्षा को लेकर ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न कर दी गई है, जबकि पाकिस्तान से जुड़े कच्छ के सभी गांवों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। यह कदम पाकिस्तान की सीमा से बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर उठाया गया है।
श्रीनगर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, एयर डिफेंस बैटरियां एक्टिव
सुरक्षा खतरों के बीच श्रीनगर एयरपोर्ट को उच्च सुरक्षा अलर्ट पर रखा गया है। एयर डिफेंस बैटरियों को सक्रिय कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की हवाई घुसपैठ या ड्रोन हमले से निपटा जा सके। सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से तैयार हैं और एयरपोर्ट पर निगरानी को और सख्त किया गया है। इसी बीच, पूंछ में दो कामिकाजी ड्रोन को भारतीय सेना ने मार गिराया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
