CRIME

सोनभद्र के जंगल में बरगद के पेड़ से लटकते मिले लड़का-लड़की के शव

घटनास्थल की जांच करते पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा

सोनभद्र, 8 मई (Udaipur Kiran) । रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के बैजनाथ गांव के पास स्थित जंगल में गुरुवार को दिन में बरगद के पेड़ पर एक अज्ञात लड़का व लड़की का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है। सूचना के बाद मौकै पर पहुंचे पुलिस व फोरेंसिक टीम

जांच में जुट गई है।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बैजनाथ गांव के चौकीदार ने रामपुर बरकोनिया थाने पर सूचना दिया कि गांव से तीन किलोमीटर दूर जंगल में एक बरगद के पेड़ पर एक लड़का व लड़की का शव लटका हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम व फोरेंसिक टीम को भेजा गया और घटना स्थल की जांच किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला दिख रहा है, फिर भी हर बिंदु पर जांच की जा रही है। दोनों शव अज्ञात है, जिनके पहचान के लिए पुलिस व ग्रामीण लगे हुए हैं। दोनों शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है।

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top