Uttar Pradesh

भारतीय सेना की कामयाबी और आतंकवाद के खात्मे के लिए मस्जिदों में होंगी दुआएं: एस.एम. यासीन

फोटो प्रतीक

वाराणसी, 08 मई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हुई भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक को लेकर काशी नगरी में देशभक्ति का माहौल और उत्साह चरम पर है। हर वर्ग, हर समुदाय, और हर धर्म के लोग भारतीय सेना की इस साहसी कार्रवाई को सलाम कर रहे हैं।

ज्ञानवापी-शृंगार गौरी मामले में गुरुवार को प्रतिवादी पक्ष अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एस.एम. यासीन ने सेना की कार्रवाई का समर्थन करते हुए एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता। इस्लाम बेगुनाहों के कत्ल का सख्त विरोध करता है। पहलगाम में आतंकियों के सफाए के लिए भारतीय सेना की ओर से चलाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सराहनीय है। आज पूरा देश सेना के साथ खड़ा है।

मौलाना यासीन ने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि शुक्रवार 9 मई को जुमा की नमाज़ के दौरान देश में अमन-चैन, आतंकवाद के खात्मे और सेना की कामयाबी के लिए मस्जिदों में विशेष दुआख्वानी की जाए।

———————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top