Uttrakhand

केदारनाथ धाम में फिर गूंजने लगी गंगा आरती की भव्य स्वरलहरियाँ

केदारनाथ में आरती करते तीर्थ पुरोहित

-मंदाकिनी तट पर प्रतिदिन हो रहा आयोजन

देहरादून, 8 मई (Udaipur Kiran) । श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा श्री केदार सभा के सौजन्य से केदारनाथ धाम में मंदाकिनी तट पर सायं कालीन गंगा आरती का पुनः शुभारंभ किया गया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने इस पहल का स्वागत किया है।

ज्ञात हो कि वर्ष 2013 की भीषण आपदा के बाद मंदाकिनी तट पर नियमित रूप से होने वाली संगम आरती बाधित हो गई थी। इस वर्ष पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के निर्देश पर इसे सरस्वती और मंदाकिनी के संगम स्थल पर पुनः भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है।

मंदिर समिति ने श्री केदार सभा के सहयोग और तीर्थ पुरोहितों की सहभागिता के साथ भव्य आरती निरंतर आयोजित हो रही है। खराब मौसम के बावजूद स्थानीय पंडा पुरोहितों के साथ ही मंदिर समिति कार्मिक और श्रद्धालुजन आरती में शामिल हो रहे है। मंदिर समिति के मुख्य प्रभारी अधिकारी व अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने बताया कि सचिव पर्यटन व मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल के निर्देश में गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है, श्री केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, महामंत्री नितिन सेमवाल अन्य पदाधिकारी और मंदिर समिति के सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी युद्धवीर पुष्पवान सहित अन्य कार्मिक आरती में सहयोग-सहभाग कर रहे है।बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदाकिनी तट पर केंदारनाथ धाम में गंगा आरती सतत् रुप से कपाट बंद तिथि तक हर दिन आयोजित की जायेगी।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top