Chhattisgarh

बलरामपुर : 10वीं बोर्ड परीक्षा में 93.66 प्रतिशत अंक लाने पर समीक्षा तिवारी को ब्राह्मण समाज ने किया सम्मानित

समीक्षा तिवारी

बलरामपुर, 8 मई (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले के रामानुजगंज शहर में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा एवं वार्ड चार निवासी पत्रकार मनोज तिवारी की बेटी समीक्षा तिवारी ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 93.66 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने अपने माता पिता, स्कूल एवं नगर के साथ ही ब्राह्मण समाज को भी गौरवान्वित किया है। ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ विकास दुबे, गोरख पांडेय, यशपाल दुबे, विनय पांडेय, उज्जवल तिवारी एवं अनमोल पांडेय ने ब्राह्मण समाज की बेटी समीक्षा तिवारी को आज गुरुवार काे सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया है।

ब्राह्मण समाज के विकास दुबे ने कहा कि, यह समाज के लिए गौरव की बात है कि समाज की बेटी समीक्षा ने बेहतर अंक हासिल करते हुए नाम रोशन किया है, आगे भी इसी तरह प्रगति के पथ पर आगे बढ़ें।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top