रामबन, 08 मई (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर के रामबन में भूस्खलन की वजह से जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है।अधिकारियों के अनुसार, चंबा सेरी, रामबन में बारिश व भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। मार्ग से मालवा हटाया जा रहा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे मौसम में सुधार होने और सड़क साफ होने तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा न करें।
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
