
मुरादाबाद, 07 मई (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रबंधन समिति सदस्य डॉ राजकमल गुप्ता ने कहा कि पहलगाम में जो कृत्य हुआ था वह मानव समाज को शर्मसार करने वाला था। भारतीय सेना ने मिशन ऑपरेशन सिंदूर चलाकर उसका बदला ले लिया और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना ने मिशन सिंदूर से दुनिया भर में देश का गौरव बढ़ाया है।
डाॅ राजकमल गुप्ता ने आगे कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले ने पाकिस्तान की संकुचित मानसिकता को प्रदर्शित किया था। आतंकवादियों ने जो यह घृणित कार्य किया उसके लिए ऐसे मिशन होते रहने चाहिए। इससे कोई भी आतंकवादी भारत में कृत्य करने का दुःसाहस न कर सके। आतंकवादियों ने ऐसे लोगों को शहीद किया जो आपने परिवार से साथ घूम रहे थे और धर्म आधार पर पर गोलियां चलाई। ऐसी कायरपूर्ण हरकत मानव समाज को शर्मसार करती है। भारतीय सेना ने भी इनके कर्म की सजा इनको दे दी है। भारतीय सेन के मिशन सिंदूर से हर भारतवासी का मान बढ़ा है तथा शहीद हुए व्यक्तियों के परिवार में संतोष की भावना उत्पन्न हुई है। अब दुनिया समझ ले की हिंदुस्तान का कोई देश विरोधी देश बच नहीं सकता है। किसी भी तरीक़े की सांप्रदायिक हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
