Chhattisgarh

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने गांधी चौक में लहराया तिरंगा

गांधी चौक के पास तिरंगा लहराते हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य।

धमतरी, 7 मई (Udaipur Kiran) ।जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित है। देशवासी लगातार केंद्र सरकार से आतंकियों को सबक सिखाने की मांग कर रहे थे। पहलगाम में जान गंवाने वालों के पीड़ित परिवारों का बदला लेने और आतंकवादियों को सबक सिखाने भारतीय सेना ने मंगलवार रात को पाकिस्तान के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर मुंह तोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना के जवाबी कार्रवाई से देशवासी उत्साहित है। पाकिस्तान पर भारतीय सेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर पूर्व सैनिक सहित नगरवासी गदगद हैं।

सात मई को गांधी चौक में एकत्रित होकर पाकिस्तान के प्रति आक्रोश जताया गया और आपरेशन सिन्दूर को सफल बनाने के लिए भारतीय सेनाओं की प्रशंसा की गई। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन को सिन्दूर नाम इसलिए दिया कि जिन माताओं और बहनों के सिन्दूर उजड़े थे। उसे आतंकवादियों के खून से बदला लिया गया। इस बदले से उन परिवार को थोड़ी खुशी मिली होगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला धमतरी के अध्यक्ष केपी साहू , सुनील जॉन, जौहर लाल मंडावी, अश्वनी पाटकर, एसके सोनी, अजय कुमार साहू उपस्थित थे।

भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर से सिंदूर का हिसाब पूरा किया:धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में मृत नागरिकों के न्याय के लिए व जनहित में देश की सुरक्षा के लिए आतंकवाद को मिटाना जरूरी है। आतंकवादी ताकतों को मिटाने के लिए सेना जो भी निर्णय लेती है हम एकजुटता से उनके साथ है। नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने आपरेशन सिंदूर पर कहा कि सिंदूर का हिसाब सिंदूर से पूरा हुआ है। हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ दिया गया था। देशवासी जिसका इंतजार कर रहे थे वो हिसाब रात में पूरा हो चुका है। ऐसा हिसाब हमेशा पाकिस्तान को याद रहेगा। आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मौत के घाट उतारा है ऐसी भारतीय सेना को सलाम करते हैं।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top