
धमतरी, 7 मई (Udaipur Kiran) । गंगरेल बांध प्रभावित जनकल्याण समिति ने डूबान प्रभावितों के लिए आरक्षित भूमि कंपार्टमेंट नंबर 107 में 13 मई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने और वहां बसने की सूचना कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंप कर दी है।
गंगरेल बांध प्रभावित जनकल्याण समिति के अध्यक्ष आत्माराम ध्रुव और कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर मरकाम ने बताया कि गंगरेल बांध डूब प्रभावितों के संबंध में एक साथ सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के द्वारा 16 दिसंबर 2020 को आदेश पारित किया गया कि इस आदेश की प्रति प्राप्त होने पर तीन माह के अंदर सक्षम प्राधिकारी जांच प्रारंभ कर पात्र गंगरेल बांध डूब प्रभावितों को भूमि आबंटित करें। लेकिन आज लगभग चार वर्ष के बाद भी न्यायालय छत्तीसगढ़ के द्वारा पारित इस आदेश के परिपालन सक्षम प्राधिकारी के द्वारा भूमि आबंटन के संबंध में जांच कार्यवाही प्रारंभ कर गंगरेल बांध डूब प्रभावितों को कोई राहत प्रदान नहीं किया गया है। जो उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना है।
गंगरेल बांध डूब प्रभावित निम्न गरीब वर्ग से आते है। संबंधित विभाग व शासन प्रशासन को से उचित न्याय देने की मांग करते रहे है। लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई न्याय संगत कार्यवाही नहीं किया गया है। जिसके कारण हमें कई प्रकार के आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जब तक शासन – प्रशासन द्वारा उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार सक्षम प्राधिकारी द्वारा जांच पूरा कर हमें उचित मुआवजा व न्याय संगत भूमि आबंटित नहीं किया जाता। तब तक हम डूबान प्रभावितों के लिए आरक्षित भूमि कम्पार्टमेंट नंबर 107 जोगीडीह में जाकर 13 मई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे एवं बसेंगे। वहां पर किसी प्रकार की स्थिति बिगड़ती है उसकी पूरी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में कृपा राम सिन्हा, पुष्कर शोरी, चंद्रकांत साहू, राहूल उसेंडी, नीलमणि ध्रुव, महराजी राम ध्रुव, सहदेव साहू, जयकुमार सेन, मूलक राम सिन्हा, रोहित ध्रुव, कुंवर सिंग निषाद, प्रताप ध्रुव, किशुन राम ध्रुव, सुनील साहू, दीपक कुंजाम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
