Gujarat

मॉक ड्रिल पर प्रभारी मंत्री-सचिवों को जिलों में समन्वय करने का निर्देश

गुजरात सीएम

•मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में आम नागरिकों में कोई घबराहट या दहशत न फैलने पर बल

•‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए समग्र गुजरात की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सुरक्षा बलों को अभिनंदन

गांधीनगर, 07 मई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक ने केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश के अनुसार होने वाली मॉक ड्रिल अंतर्गत सभी मंत्री एवं प्रभारी सचिव सम्बद्ध जिला प्रशासन का मार्गदर्शन करें; इसके लिए समीक्षा की। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक ने सेना तथा सुरक्षा बलों द्वारा सफलतापूर्वक किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए समग्र गुजरात की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सुरक्षा बलों को अभिनंदन दिया।

मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को उन्हें जिला प्रभारी के रूप में सौंपे गए जिलों में इस मॉक ड्रिल के अंतर्गत प्रशासन की तैयारी एवं मॉक ड्रिल के संदर्भ में किए गए कार्य की समीक्षा करने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने बैठक में आम नागरिकों में इस मॉक ड्रिल को लेकर कोई घबराहट या दहशत न फैले तथा यह मॉक ड्रिल केवल सुरक्षा उपायों की सतर्कता की जानकारी के लिए की जा रही है; यह सुनिश्चित करने के भी प्रभारी मंत्रियों एवं प्रभारी सचिवों को दिशा-निर्देश दिए। मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का जो आयोजन किया गया है, उसमें नागरिकों को जो तैयारियां रखनी हैं, उसकी भी समीक्षा तथा चर्चा की गई। ब्लैकआउट की तैयारी अंतर्गत घर की खिड़कियों को मोटे पर्दों या मोटे कागज-जिल्द से ढंकने, अलर्ट के दौरान घर के भीतर एवं बाहर की लाइट बंद रखने, खिड़की के निकट मोबाइल फोन तथा रोशनी फैलाने वाले उपकरणों का उपयोग टालने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top