Chhattisgarh

बलरामपुर : समाधान शिविर में विभिन्न स्टालों के माध्यम से दी गई विभागीय योजनाओं की जानकारी

समाधान शिविर।

बलरामपुर, 7 मई (Udaipur Kiran) । सुशासन तिहार के तीसरे चरण में कुसमी विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदो में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिसके माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा की गई। कृषि विभाग अंतर्गत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के लिए प्रेरित किया गया जिसके माध्यम से वे अनेक योजनाओं का लाभ ले पाएंगे। किसानों को फसलों में उपयोग के लिए खाद, धान बीज भंडारण के संबंध में जानकारी दी गई, ताकि किसान अपनी उपयोग अनुसार उठाव कर सकें। फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए मिट्टी नमूना परीक्षण के बारे में बताया गया।

मिट्टी जांच से उर्वरक और तत्वों की अधिकता और कमी की जानकारी अनुसार खाद उपयोग में मदद मिलेगी। साथ ही मोटा अनाज के उत्पादन और सेवन के लिए प्रोत्साहित किया गया जिससे विभिन्न बीमारियों से निजात पाया जा सकता है। सिंचाई के लिए नल कूप खनन योजना के माध्यम से सभी किसान लाभ ले सकते है। इसके लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग को 43 हजार, पिछड़े वर्ग को 35 हजार, सामान्य वर्ग को 30 हजार का अनुदान दिया जाता है। शाकंभरी योजना में सभी वर्ग के किसानों को लघु किसानों को विद्युत पंप और पेट्रोल चलित पंप आधे दाम पर दिया जाता है। साथ ही ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम, सौर सुजला योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

खाद्य विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना अंतर्गत वितरण की जाने वाली सामग्री के बारे में बताया गया। शिविर में जानकारी दी गई कि जिनका राशन कार्ड नहीं बना है उनका राशन कार्ड किस तरह बनाया जाए। शिक्षा विभाग द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, पीएम श्री स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कन्या छात्रावास में दी जा रही सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। सरस्वती साइकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। महिला बाल विकास विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं और बच्चों पोषण संबंधित जानकारी साझा की गई।

शिविर में पेयजल आपूर्ति, हैडपंपों की जानकारी, नल जल मिशन योजना के क्रियान्वयन की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड के बनाने की प्रक्रिया एवं मिलने लाभ के बारे में जानकारी दी गई कि कार्ड बन जाने से गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज करवा सकते है। अंधत्व कार्यक्रम अंतर्गत मोतियाबिंद हेतु निःशुल्क ऑपरेशन के बारे में बताया गया। वन विभाग द्वारा हिंसक जानवरों से हुए नुकसान पर दी जाने वाली सहायता राशि, तेंदूपता संग्राहकों अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा योजना, महात्मा गांधी रोजगार ग्रामीण अंतर्गत मजदूरों को मनरेगा दिवस रोजगार एवं मजदूरी, जल संरक्षण, पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र के बारे में बताया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सर्वे 2.0 के बारे में बताया गया कि 15 मई 2025 तक सर्वे चल रहा है। जिनका भी नाम छूट गया है वो रोजगार सहायक के माध्यम से अपना नाम जुड़वा सकते है। इसके साथ ही अन्य विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top