HEADLINES

आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के बाद विश्व नेताओं से विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर की बातचीत

S Jaishankar

नई दिल्ली, 7 मई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई के बाद विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने विश्व के कई प्रमुख नेताओं से बातचीत की और भारत की स्थिति स्पष्ट की। इन बातचीतों का उद्देश्य भारत की आतंक पर की गई सटीक एवं निर्णायक कार्रवाई की जानकारी देना और आतंक के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करना था। विदेश मंत्री ने एक्स पोस्ट में विश्व नेताओं से बातचीत की जानकारी दी।

डॉ. जयशंकर ने कतर के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जस्सिम बिन जाबिर अल थानी से बातचीत की। उन्होंने भारत की लक्षित और संतुलित कार्रवाई की जानकारी दी और सीमा पार आतंकवाद को रोकने की आवश्यकता पर बल दिया।

जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया के साथ हुई बातचीत में डॉ. जयशंकर ने 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा के लिए जापान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस हमले के बाद भारत द्वारा आज सुबह की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी साझा की।

इसके अतिरिक्त, फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरो और जर्मनी के विदेश मंत्री योहान वेडेपफुल के साथ संयुक्त टेलीफोन वार्ता में डॉ. जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और आतंकवाद के प्रति ‘शून्य सहिष्णुता’ की नीति पर चर्चा की।

स्पेन के विदेश मंत्री होसे मैनुएल अलबारेस के साथ भी बातचीत हुई जिसमें डॉ. जयशंकर ने भारत की दृढ़ और संतुलित सैन्य प्रतिक्रिया को रेखांकित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top