
आइज़ोल, 7 मई (Udaipur Kiran) । इस बार एक-दो किलो नहीं, बल्कि मिज़ोरम में क्विंटल के हिसाब से मादक पदार्थ ज़ब्त किया गया है। मिजोरम पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि म्यांमार सीमा से सटे मिज़ोरम के चंपाई ज़िले के डुंगतलांग इलाके में एक बोलेरो वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में मेथामफेटामिन टेबलेट बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार, कुल 8 बोरियों में छिपाकर लाए गए 199 पैकेटों से ये टेबलेट जब्त किए गए। इन पैकेटों से कुल 20 लाख 9 हज़ार 900 मेथामफेटामिन टेबलेट बरामद हुई हैं, जिनका कुल वज़न 2 क्विंटल 36 किलोग्राम है।
स्थानीय बाज़ार में इन टेबलेटों की अनुमानित कीमत लगभग 30 करोड़ 72 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से 2 लाख 89 हज़ार 500 रुपये नकद भी ज़ब्त किए हैं।
नशा तस्करी के आरोप में पुलिस ने बोलेरो के चालक लालतान पुइया और उसके सहयोगी भानरोपुइया को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की स्वीकारोक्ति के आधार पर पुलिस ने मिज़ोरम के कोलासिब ज़िले से त्रिपुरा के तीन ड्रग्स तस्करों को भी गिरफ़्तार किया है, जो यह नशा खरीदने आए थे।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान त्रिपुरा के कदमतला निवासी निरुपम नाथ, उत्तर त्रिपुरा के चुराइबाड़ी निवासी लोकमान उद्दीन और सागर डे के रूप में हुई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
