मुंबई, 07 मई (Udaipur Kiran) । कल्याण पूर्व में चिंचपाड़ा रोड पर बुधवार को सुबह अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने से एक बड़ा गुलमोहर का पेड़ रिक्शा पर गिर गया। इस घटना में रिक्शा चालक और दो बुजुर्ग यात्रियों की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंची और किसी तरह पेड़ हटाकर तीनों को रिक्शा से बाहर निकाला। कल्याण पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
कल्याण डोंबिवली नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड़ ने बताया कि गुलमोहर का पेड़ गिरने से रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस दुर्घटना में रिक्शा चालक उमाशंकर वर्मा, लता राउत और तुकाराम थेगड़े की मौत हो गई है। पेड़ को कटर की मदद से काटकर हटा दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
