
नाहन, 7 मई (Udaipur Kiran) । नाहन में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की। बिंदल ने कहाकि जम्मू के पहलगाम में आतंकी घटना के जवाब में सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर जहां पाकिस्तान के आतंकी ठिकानाें काे ध्वस्त किया वहीं इस घटना का हिसाब भी हो गया। इस कार्य के लिए भारतीय सेना बधाई की पात्र है। इस पुरे घटनाक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति भी कामयाब हुई है।
कहा कि जहां सिंधु जल रोककर पाकिस्तान की आर्थिक हालत खराब होने लगी है वहीं देश को इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकाें, बांग्लादेशी, रोहिंग्या को देश से बाहर किया जा रहा है। इसके अलावा पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट देकर उनके मनोबल को बढ़ाया है। आज देश ऑपरेशन सिंदूर से प्रसन्न है और जनता देश के साथ खड़ी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी अनुरोध किया कि जल्द प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर किया जाए जो कि देश हित में है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
