Madhya Pradesh

शहडोल: कुंए में गिरे भाई काे बचाने के लिए बहनाें ने लगाई छलांग, दाे की माैत

3 अनाथ भाई-बहनों ने लगाई कुएं में छलांग

शहडोल, 7 मई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां बनसुकली गांव में मंगलवार देर शाम एक ही परिवार के तीन बच्चे कुंए में गिर गए। बताया जा रहा है कि सबसे पहले खेलते हुए छाेटा भाई कुएं में गिरा, जिसे बचाने के लिए बड़ी बहन कुंए में कूद गई। ये देख तीसरी बहन ने भी छलांग लगा दी। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बहन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनाें बच्चे अनाथ थे। हालांकि इस मामले में आत्महत्या की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पूरा मामला सीधी थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि रितेश (8) मंगलवार देर शाम करीब सात बजे अपने दादा-दादी के घर के पास खेल रहा था, इसी दौरान वह खेल-खेल में कुएं में जा गिरा। ये देखते ही उसकी बड़ी बहन मंजू बैगा (16) ने भाई को बचाने कुएं में छलांग लगा दी। दोनों को डूबता देख बीच वाली बहन गोमती (11) भी कूद गई। चीख-पुकार सुनते ही आसपास के लोग कुएं की तरफ भागे। उन्होंने गोमती को बाहर निकाल लिया। वहीं मंजू और रितेश की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर देर रात सीधी पुलिस बनसुकली गांव पहुंची। बुधवार की सुबह थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा समेत अन्य पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंची है। परिजनों के अलावा ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं भाई बहन के शव को पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई भी चल रही है।

टीआई राजकुमार मिश्रा ने बताया, बच्चों का पिता सुदामा बैगा बनसुकली गांव का रहने वाला था। माता-पिता की मौत के बाद तीनों बच्चे मंजू, गोमती और रितेश अपने नाना-नानी के घर कुंदा टोला में जाकर रहने लगे थे। कुछ दिन पहले ही तीनों अपने दादा-दादी के घर बनसुकली गांव घूमने आए थे। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में आत्महत्या की बात भी कही जा रही है।ग्रामीणाें का कहना है कि तीनाें बच्चाें ने आत्महत्या की मंशा से कुंए में छलांग लगाई थी।

फिलहाल कुएं में कूदकर आत्महत्या करने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मौके से सबूत इकट्ठे किए हैं और मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल जारी है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मालूम होता है, लेकिन पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह जानने के लिए परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ में जुट गई है। जांच के बाद भी पूरी स्थिति स्पष्ट होगी कि किस कारण से यह घटना हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top