Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

मृतक युवक की फोटो

अमेठी, 06 मई (Udaipur Kiran) । लखनऊ सुल्तानपुर रेल खंड पर अमेठी जिले के मठा भुसुंडा गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की कार्यवाही में जुटी हुई है।

जिले के भाले सुल्तान थाने के थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि थानाक्षेत्र अंतर्गत गुजरने वाली रेलवे लाइन पर मठा भुसुंडा गांव के पास एक व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई। घायल युवक को तत्काल नज़दीक के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान हौशिला पुत्र ननकऊ पासी (45) निवासी पूरे दला मजरे इमली गांव थाना भाले सुल्तान के रूप में हुई है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top