CRIME

एक युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला, हत्या की आशंका

बिजनौर, 6 मई ( हि.स.)। किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव जीवन सराय के जंगल में युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया गया कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। गांव जीवन सराय में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ देखा। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा था। हाथ पेड़ की डाल से बंधे हुए थे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। उसकी शिनाख्त हैंसी(22) निवासी गांव ढाकी सादो के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि हैंसी बिजनौर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था। सोमवार रात 8 बजे हैंसी घर पर मेडिकल स्टोर जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। मंगलवार सुबह हत्या के बाद उसका शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी संजीव बाजपेई, सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष किरतपुर को आवश्यक निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top