Jammu & Kashmir

पीएमकेवीवाई 4.0 के तहत नए प्रशिक्षण बैच शुरू किए

पीएमकेवीवाई 4.0 के तहत नए प्रशिक्षण बैच शुरू किए

जम्मू, 6 मई (Udaipur Kiran) । एसएमवीडीयू स्किल हब सेंटर ने बॉश के सहयोग से श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) की केंद्रीय कार्यशाला में किट और सर्टिफिकेट वितरण समारोह आयोजित किया जो इसके चल रहे बेसिक सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। नए नामांकित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण किट वितरित किए गए जबकि पिछले बैच के सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समारोह में कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रगति कुमार ने क्षेत्र के युवाओं पर इसके सकारात्मक प्रभाव के लिए पहल की सराहना की। अकादमिक मामलों के डीन प्रो. बलबीर सिंह ने आधुनिक नौकरी बाजार में कौशल विकास के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्कूल के प्रमुख डॉ. वाई आनंद और भाषा स्कूल के प्रमुख डॉ. अनुराग ने स्किल हब सेंटर के निरंतर प्रयासों की प्रशंसा की और छात्रों को ऐसे अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। स्किल हब सेंटर के एसोसिएट प्रोफेसर और समन्वयक डॉ. संजय शर्मा ने इस कार्यक्रम के फोकस पर जोर दिया कि प्रतिभागियों को रोजगार और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए आवश्यक सॉफ्ट स्किल्स से लैस किया जाए। अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए एसएमवीडीयू स्किल हब सेंटर ने पीएमकेवीवाई 4.0 योजना के तहत दो नए प्रशिक्षण बैच शुरू किए हैं – इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक सॉल्यूशंस और असिस्टेंट कारपेंटर – जिसका उद्देश्य कौशल अधिग्रहण और रोजगार के अवसरों को व्यापक बनाना है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top