Madhya Pradesh

बालाघाट: जनसुनवाई में पहुंचे शख्स ने खुद पर पेट्रोल डाला, बिना नोटिस दिए मकान तोड़ने का आरोप लगाया

जनसुनवाई में पहुंचे शख्स ने खुद पर पेट्रोल डाला

बालाघाट, 6 मई (Udaipur Kiran) । बालाघाट कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में मंगलवार को उस समय अफरा तफरी फैल गई, जब जनसुनवाई में एक व्यक्ति ने अपने ऊपर पेट्राेल डालकर हंगामा करना शुरू कर दिया। माैके पर माैजुद पुलिस और अन्य लाेगाें ने युकव काे काबू किया। नापुर एसडीएम और तहसीलदार पर बिना नोटिस दिए मकान तोड़ने का आरोप लगाया। बालाघाट एसडीएम ने आवेदक से व्यक्तिगत चर्चा कर मामले की जांच का आश्वासन दिया।

बालाघाट कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में मंगलवार काे कुंवरलाल मसखरे नाम के व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल डालकर विरोध प्रदर्शन किया। कुंवरलाल का आराेप है कि रनापुर एसडीएम और तहसीलदार ने बिना नोटिस दिए उसका मकान तोड़ दिया। बीती एक मई को किरनापुर क्षेत्र के वारा में राजस्व विभाग ने कुंवरलाल का मकान तोड़ा था। कुंवरलाल का कहना है कि अधिकारी उनके भाई बसंत मसखरे का मकान तोड़ने आए थे। लेकिन गलती से उनका मकान तोड़ दिया गया। किरनापुर एसडीएम कार्तिक जे. जायसवाल ने बताया कि कुंवरलाल का कच्चा मकान सड़क से लगी शासकीय भूमि पर था। स्थानीय लोग लंबे समय से इसकी शिकायत कर रहे थे। मकान के कारण ग्रामवासियों को परेशानी हो रही थी। एसडीएम गोपाल सोनी ने कहा कि आवेदक के पास पहले से एक पक्का मकान है। उनके एक भाई का अलग मकान है। दूसरे भाई को पीएम आवास योजना का लाभ मिला है। कुंवरलाल ने रिश्वत न देने पर मकान तोड़ने का आरोप लगाया है। बालाघाट एसडीएम गोपाल सोनी ने आवेदक से व्यक्तिगत चर्चा की। उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद आवेदक को पुलिस सुरक्षा में भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top