
बलरामपुर/सूरजपुर, 6 मई (Udaipur Kiran) । सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम घोसा, तहसील भैयाथान की निवासी अनारकली के द्वारा प्रस्तुत आवेदन का त्वरित निराकरण कर प्रशासन द्वारा आज मंगलवार काे उनके निवास स्थान पर जाकर ऋण पुस्तिका प्रदान किया गया।
शासन द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी अभियान सुशासन तिहार के अंतर्गत की गई, जिसमें आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर उन्हें योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। अनारकली देवी को ऋण पुस्तिका मिलने से अब उन्हें कृषि से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा होगी।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
