
हरिद्वार, 6 मई (Udaipur Kiran) । ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि यात्रियों का धर्म पूछकर मारने वाले आतंकी हमले का जवाब जरूरी है। उन्होंने कहा कि चाहे केंद्र सरकार और समय ले, लेकिन इस आतंकी हमले का जवाब जरूरी है।
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलवाकर वापस हरिद्वार पहुंचे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि आज हर हिंदुस्तानी पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए इस कायराना हरकत की जवाबी कार्रवाई चाहता है। उन्होंने कहा कि चाहे केंद्र सरकार और समय ले, परंतु इस आतंकी हमले का जवाब जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज यह आवश्यकता है कि हर हिंदू अपने आप को एक राष्ट्र मान कर चलें।
वहीं पाकिस्तान द्वारा तुर्की से सहायता लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज 50 से अधिक मुस्लिम राष्ट्र बन चुके हैं, जिनके बल पर ही पाकिस्तान भारत को धमकी दे रहा है। पाकिस्तान द्वारा परमाणु बम की धमकी पर उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान परमाणु बम का इस्तेमाल करता है तो भारत के मात्र कुछ हिस्से पर ही फर्क पड़ेगा, जबकि अगर भारत ने परमाणु बम का स्तेमाल किया तो पूरे पाकिस्तान का नामोनिशान मिट जाएगा।
चारधाम यात्रा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल व्यवस्थाएं सही हैं और अभी श्रद्धालुओं का चारधाम यात्रा में आना शुरू हुआ है। धीरे-धीरे जैसे यात्रा गति पकड़ेगी वैसे-वैसे और अधिक व्यवस्थाएं करनी होंगी। लेकिन अब तक जो व्यवस्थाएं सरकार द्वारा की गई हैं, वह उचित हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
